डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते |

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : एनेट कोंटावेट, गार्बाइन मुगुरूजा ने मैच जीते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 13, 2021/2:12 pm IST

गुआडालाजारा (मेक्सिको), 13 नवंबर (एपी) एस्तोनया की 25 वर्षीय एनेट कोंटावेट ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4, 6-0 से हराकर डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

कोंटावेट ने पिछले 30 में से 28 मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने प्लिस्कोवा पर शुक्रवार को जीत के साथ लगातार 12वें मैच में जीत दर्ज की।

दिन के अंतिम मैच में गार्बाइन मुगुरूजा ने बारबोरा क्रेजसिकोवा को 2-6 6-3 6-4 से हराया जिससे वह खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं। अपने करियर में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये इस स्पेनिश खिलाड़ी को कोंटावेट के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही क्रेजसिकोवा के प्लिस्कोवा पर जीत की उम्मीद करनी होगी।

फ्रेंच ओपन चैम्पियन क्रेजसिकोवा अभी बाहर नहीं हुई हैं लेकिन उन्हें दो सेट में प्लिस्कोवा को हराना होगा और साथ ही मुगुरूजा के हारने की उम्मीद करनी होगी।

युगल में शुको ओयामा और एना शिबिहारा की दूसरी वरीयता प्राप्त टीम ने निकोल मेलिचार-मार्टिनेज और डेमी शुर की जोड़ी को 6-4 7-6 से हराया।

एपी नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)