WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को सताएगी इस दिग्गज की कमी, नाम से कांपते है कंगारू

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को सताएगी इस दिग्गज की कमी, नाम से कांपते है कंगारू

WTC Final 2023

Modified Date: June 5, 2023 / 09:35 am IST
Published Date: June 5, 2023 9:35 am IST

नई दिल्ली : WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। इस बीच मैच से पहले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम के स्क्वॉड को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की मौजूदगी रहती तो बेहतर रहता।

यह भी पढ़ें : भगवान शंकर की कृपा से इन राशि वालों का खुलेगा भाग्य का ताला, बदलेगी ऐसी तकदीर कि मिलेगा पैसा ही पैसा

इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WTC Final 2023:  भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने WTC फाइनल मैच से पहले कहा है कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों में से किस पक्ष का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है? अगर बुमराह टीम इंडिया में शामिल होते तो मैं दोनों टीमों को बराबर कहता शमी, बुमराह और सिराज के साथ, लेकिन अब जब आप उस ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को देखते हैं तो उस टीम में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं। हालांकि जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : आज से नहीं होंने ट्रांसपोर्ट से जुड़े काम, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अधिकारी-कर्मचारी 

भारतीय टीम के 4 बड़े खिलाड़ी हैं चोटिल

WTC Final 2023:  बता दें कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के कई मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के चलते बाहर हैं। ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुई दुखद कार दुर्घटना के बाद अब चोट से उबर रहे हैं। श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते बाहर हैं, जबकि केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। वह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :  स्टेज पर दूल्हे को देखते ही दुल्हन की निकली चीख, बोली- नहीं डालूंगी वरमाला, जानें क्या है पूरा मामला 

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया

WTC Final 2023:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें : स्कूल हिजाब मामले में बड़ा ट्विस्ट, स्कूल में हिंदू प्रिंसिपल और टीचर को बनाया मुस्लिम, आयोग की टीम को मिले कई सबूत 

टीम ऑस्ट्रेलिया

WTC Final 2023:  पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.