WTC Final Match Analysis : बल्लेबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, नहीं चला आईपीएल के धुरंधरों का बल्ला, 10 साल में नौवीं बार टूटा फैंस का दिल

बल्लेबाजों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, नहीं चला आईपीएल के धुरंधरों का बल्ला, WTC Final Match Analysis, Reasons for Team India's defeat

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 05:34 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 05:38 PM IST

WTC Final Match Analysis

नई दिल्लीः WTC Final Match Analysis भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के करीब पहुंची और हार गई। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया। 444 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के फैंस का दिल 10 साल में नौवीं बार टूटा है। भारत पिछली बार 2013 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उसके बाद से नौ आईसीसी इवेंट में टीम हारी है। इसमें चार बार फाइनल में शिकस्त मिली है।

Read More : PM Kisan Yojana 2023 : किसानों के लिए खुशखबरी…! जून में ही जारी हो सकती है PM किसान की 14वीं किस्त, यहां देखें पूरी जानकारी

WTC Final Match Analysis भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को उसने 444 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 00 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

Read More : कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन खत्म, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया। खासकर शीर्ष चार ने तो पूरी तरह शर्मसार किया। शुरुआती चार में से किसी बल्लेबाज ने दोनों पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक फेल रहे। टेस्ट के स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा। भारतीय क्रिकेट के नए ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने भी टीम को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।