डब्ल्यूटीसी फाइनल स्कोर

डब्ल्यूटीसी फाइनल स्कोर

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 09:22 PM IST

लंदन, 11 जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन बुधवार को स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया:

उस्मान ख्वाजा का बेडिंघम बो रबाडा 00

मार्नस लाबुशेन का वेरेने बो यानसेन 17

कैमरन ग्रीन का मारक्रम बो रबाडा 04

स्टीव स्मिथ का यानसेन बो मारक्रम 66

ट्रेविस हेड का वेरेने बो यानसेन 11

ब्यू वेबस्टर का बेडिंघम बो रबाडा 72

एलेक्स कैरी बो महाराज 23

पैट कमिंस बो रबाडा 01

मिचेल स्टार्क बो रबाडा 01

नाथन लियोन बो यानसेन 00

जोश हेजलवुड नाबाद 00

अतिरिक्त: 17

कुल: 56.4 ओवर में सभी विकेट खोकर: 212 रन

विकेट पतन: 1-12, 2-16, 3-46, 4-67, 5-146, 6-192, 7-199, 8-210, 9-211

गेंदबाजी:

रबाडा 15.4-5-51-2

यानसेन 14-5-49-3

एनगिडी 8-0-45-0

मुल्डर 11-3-36-0

महाराज 6-0-19-1

मारक्रम 2-0-5-1

जारी एपी सुधीर

सुधीर