यानिक सिनर, नोवाक जोकोविच और जैक ड्रेपर टोरंटो टूर्नामेंट से हटे

यानिक सिनर, नोवाक जोकोविच और जैक ड्रेपर टोरंटो टूर्नामेंट से हटे

यानिक सिनर, नोवाक जोकोविच और जैक ड्रेपर टोरंटो टूर्नामेंट से हटे
Modified Date: July 20, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: July 20, 2025 9:40 pm IST

टोरंटो, 20 जुलाई (एपी) विंबलडन चैंपियन जैनिक सिनर के अलावा 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच और पांचवीं रैंकिंग पर काबिज जैक ड्रेपर ने टोरंटो में एक हफ्ते बाद शुरू होने वाले मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट से रविवार को अपना नाम वापस ले लिया।

शीर्ष रैंकिंग वाले सिनर ने कोहनी की चोट का हवाला दिया जो उन्हें ऑल इंग्लैंड क्लब में चौथे दौर में गिरने से लगी थी। उन्होंने विम्बलडन में अपना पहला खिताब और चौथी मेजर ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने 2023 में टोरंटो में अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता।

सिनर ने कहा, ‘‘दो साल पहले टोरंटो में वह खिताब जीतना मेरे लिए एक बेहद खास पल की शुरुआत थी। लेकिन अपनी टीम से बात करने के बाद मुझे लगता है कि मुझे चोट से उबरना होगा। ’’

 ⁠

चार बार टोरंटो में खिताब जीतने वाले जोकोविच ने कमर की चोट को टूर्नामेंट से हटने का कारण बताया। जोकोविच विम्बलडन के सेमीफाइनल में सिनर से हार गये।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में