यश धुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से दिल्ली ने पुडुचेरी को हराया

यश धुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से दिल्ली ने पुडुचेरी को हराया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जयपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) युवा बल्लेबाज यश ढुल की 46 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में रविवार को यहां पुडुचेरी को सात विकेट से शिकस्त दी।

पुडुचेरी ने परमेश्वरन शिवारमन की 30 गेंद में 43 रन और मारीमुथु विग्नेश्वरण की 21 गेंद में 39 रन की पारी के दम पर आठ विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली ने 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट में पहले ही एक अर्धशतक लगा लगा चुके धुल ने रविवार को अपनी पारी में 10 शानदार चौके जड़े।

दिल्ली को जब जीत के लिए 33 गेंद में 56 रन की दरकार थी तब कप्तान नीतिश राणा (26 गेंद में 36 रन बनाकर) पवेलियन लौट गये। इसके बाद हालांकि आयुष बडोनी ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। वह 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दिल्ली ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें नवदीप सैनी ने 37 रन देकर तीन और इशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया।

ग्रुप के अन्य मैचों में त्रिपुरा को हैदराबाद ने पांच विकेट जबकि पंजाब ने गोवा को नौ विकेट से शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 10 विकेट से हराया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर