नई दिल्लीः Indian Para Canoe Team पोलैंड के पोज़न शहर में आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई भारतीय पैरा कैनो टीम का जलवा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी यश कुमार ने शुक्रवार को में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। यह पहला मौका है जब किसी पुरुष द्वारा वर्ल्ड कप में मेडल प्राप्त किया गया है। इस रेस में जर्मनी इटली फ्रांस कजाकिस्तान पोलैंड ऑस्ट्रेलिया ने भाग लिया था। जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
Indian Para Canoe Team बता दें कि भारतीय टीम पोजन पोलैंड में हो रहे वर्ल्ड कप के लिए 6 खिलाड़ी 2 कोच और तीन सपोर्टिंग स्टाफ के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुई थी। जिसमें मध्य प्रदेश की पूजा ओझा चौथा स्थान प्राप्त किया। वह कुछ सेकेंड के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई। प्राची यादव KL2 कैटेगरी व मनीष गौरव KL3 कैटेगरी व अमित कुमार VL2 कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाई है, जिनके मुकाबले कल आयोजित होंगें। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के प्रेसिडेंट प्रशांत कुशवाहा व चेयरपर्सन मयंक ठाकुर ने बहुत ही हर्ष व्यक्त किया और कहां की आने वाला कल भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पोलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए विगत 19 अप्रैल 2025 से 20 मार्च 2025 तक 30 दिनों का प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और इंडियन कयाकिंग एवं कैनोइंग के तत्वाधान में भोपाल में आयोजित किया गया, जिसका अभ्यास छोटी झील में कराया गया था।