Yash’s mother gave up food after Rinku’s five sixes: कोलकाता, । रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बाद जहां उनके घर में उत्सव का माहौल बन गया वही उत्तर प्रदेश के उनके साथी यश दयाल के घर में मातम पसर गया और आलम यह था कि उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था।
उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर राज्य के उनके साथी रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाए जिससे इलाहाबाद स्थित उनके घर में उनकी मां राधा दयाल बेसुध हो गई और उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया।
read more: पंप भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी
यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने पीटीआई से कहा,‘‘ कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था।’’
यश की बड़ी बहन और पोषण आहार विशेषज्ञ शुचि ने इसके बाद अपनी मां की देखभाल की।
चंद्रपाल ने कहा,‘‘ खेलों में ऐसा समय आता है। यहां तक कि जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं। ऐसे में मजबूत बने रहना महत्वपूर्ण होता है।’’
read more: बाबर आजम पर गिरेगी गाज, हटाए जायेंगे कप्तानी से, PCB इसे सौंपने जा रही हैं टीम की कप्तान
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मौके पर यश का साथ दिया।
उनके पिता ने कहा,‘‘ टीम के सभी साथियों ने उसे अपने पास बिठाकर सांत्वना दी। बाद में नाच गाना भी हुआ और उन्होंने उसके साथ अच्छे पल बिताए।’’