Rohit on Ajinkya and Pujara: तुम लोग मरवा दोगे मुझे…, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात
Rohit on Ajinkya and Pujara: अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका लेकिन अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं : रोहित शर्मा
Rohit Sharma Retirement From Test / रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास / Image Source: ANI
ब्रिसबेन: Rohit on Ajinkya and Pujara, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट के लिये उम्मीद बंधती है ।
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके रोहित इस दौरे पर 3, 6 और 10 रन ही बना सके हैं । वह केएल राहुल को पारी की शुरूआत का मौका देने के लिये छह साल बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे उनका काम और चुनौतीपूर्ण हो गया है ।
गाबा पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से आकलन करते हुए कहा ,‘‘ मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं । इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है । लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं । इसमें कोई कमी नहीं है , बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं । कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं । यह सबसे अहम है ।’’
read more: अमेरिका अपनी एमटीसीआर निर्यात नियंत्रण नीतियों को भारत के लिए अद्यतन करेगा
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे
रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली । पिछले आस्ट्रेलिया दौरे के नायक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं ।
एक के बाद एक अपने साथी खिलाड़ियों से बिछड़ना कैसा लगता है, यह पूछने पर रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है और वह अधिकांश के संपर्क में है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है । हम हमेशा दोस्त हैं । हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे ।’’
रोहित ने अश्विन के लिये मीडिया में उज्जवल भविष्य का संकेत देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं । पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता । अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा ।’
read more: बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने उल्फा नेता परेश बरुआ की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला
तुम मरवाओगे यार
उन्होंने कहा ,‘‘ रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है ( तुम मरवाओगे यार ) । ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो । पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है । वो दोनों वापसी कर सकते हैं ।’’
तीसरे टेस्ट में फॉलोआन टालने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न की आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और मीडिया ने आलोचना की है लेकिन रोहित ने कहा कि उस समय जश्न में कोई बुराई नहीं थी।
उन्होंने कहा ,‘‘ इससे फर्क नहीं पड़ता । मैं इतनी बार यहां खेल चुका हूं कि दिमागी जंग को समझता हूं । मेरी निजी राय यह है कि उस समय हम खेल में पीछे थे और फॉलोआन टालना हमारे लिये बड़ी बात थी । इसकी खुशी मनाने में कोई बुराई नहीं है ।’’
FAQ: रोहित शर्मा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़े सवाल
रोहित शर्मा का मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म कैसा है?
रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि उनका हालिया फॉर्म औसत रहा है, लेकिन उन्हें अपने खेल और तैयारी पर भरोसा है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद कहा कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय बिताने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बारे में क्या कहा?
रोहित ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके संन्यास की अफवाहें गलत हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे दोनों वापसी कर सकते हैं।
क्या रोहित शर्मा को अश्विन और अन्य पुराने साथियों की कमी महसूस होती है?
हां, रोहित ने कहा कि अपने पुराने साथियों के साथ समय बिताना हमेशा यादगार होता है और जब वे विदा लेते हैं तो उनकी कमी खलती है। लेकिन खेल में यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
फॉलोआन टालने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न पर रोहित शर्मा की क्या राय है?
रोहित ने कहा कि उस समय फॉलोआन टालना भारतीय टीम के लिए बड़ी बात थी, और उन्होंने जश्न मनाने को जायज ठहराया। उन्होंने इस पर हुई आलोचना को नजरअंदाज करने की बात कही।
रोहित शर्मा इस दौरे पर कहां बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्यों?
इस दौरे पर रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं ताकि केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा सके। यह फैसला टीम की रणनीति का हिस्सा है।

Facebook



