गेंदबाज नहीं गेंद को देखकर बल्लेबाजी करें युवा खिलाड़ी: मिशेल मार्श

गेंदबाज नहीं गेंद को देखकर बल्लेबाजी करें युवा खिलाड़ी: मिशेल मार्श

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 08:44 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) मिशेल मार्श ने स्वीकार किया कि दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाजों को गेंदबाज की प्रतिष्ठा को देखकर नहीं बल्कि गेंद को परख कर बल्लेबाजी करने की सलाह दी।

स्वयं मार्श ने अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

मार्श ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं कि हम बेहतर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हमने अभी तक जो पांच मैच खेले हैं उसमें हम अच्छी शुरुआत हासिल नहीं कर पाए या हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत है। हमारा कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा करे इसकी हमें सख्त जरूरत है। अभी तक हम ऐसा नहीं कर पाए हैं। यदि हम ऐसा कर सकते हैं तो हम चीजों को बदल सकते हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाने वाले भारत के युवा बल्लेबाजों को भी मार्श ने सलाह दी।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है युवा खिलाड़ियों के लिए यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि वह गेंदबाज की प्रतिष्ठा को देखकर नहीं बल्कि गेंद को परख कर खेलें। जब कोई गेंदबाज 140 या 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हो तो आपको उसे देखकर उसी हिसाब से बल्लेबाजी करनी चाहिए।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर