युवराज सिंह संधू ने खिताब बरकरार रखा

युवराज सिंह संधू ने खिताब बरकरार रखा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

डिगबोई ( असम ), 19 नवंबर ( भाषा ) चंडीगढ के युवराज सिंह संधू ने आठ अंडर 64 का स्कोर करके इंडियन आइल सर्वो मास्टर्स गोल्फ में दो शॉट से जीत दर्ज करके अपना खिताब कायम रखा ।

युवराज ने यहां पिछले साल पहला पीजीटीआई खिताब जीता था । उन्होंने कुल 17 अंडर 271 का स्कोर करके अशोक कुमार के एक पीजीटीआई सत्र में पांच खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की ।

संधू के नाम अब आठ पेशेवर खिताब हैं जिनमें छह पीजीटीआई मुख्य टूर पर जीते हैं ।

उन्होंने जीत के साथ 11,25,000 का चेक भी हासिल किया जिससे इस सत्र में उनकी कमाई 62,39,768 रूपये हो गई ।मनु गंडास दूसरे स्थान पर रहे । ग्रेटर नोएडा के अर्जुन शर्मा तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द