Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Wedding Date: युजवेंद्र चहल 31 जून को दूसरी बार बनेंगे दूल्हा! आरजे महावश के साथ लेंगे सात फेरे, सामने आई बड़ी जानकारी

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Wedding Date: युजवेंद्र चहल 30 जून को दूसरी बार बनेंगे दूल्हा! आरजे महावश के साथ लेंगे सात फेरे, सामने आई बड़ी जानकारी

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 09:00 PM IST

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Wedding Date: युजवेंद्र चहल 31 जून को दूसरी बार बनेंगे दूल्हा! Image Source: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • युजवेंद्र चहल की दूसरी शादी की तैयारी
  • तलाक के बाद नई शुरुआत
  • डिनर डेट वीडियो वायरल

नई दिल्ली: Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Wedding Date आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। जी हां टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आगामी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दअरसल भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज के साथ सगई कर ली है। इसी कड़ी में खबर है कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से मार्च के महीने में तलाक ले लिया था।

Read More: खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए भोपाल के बच्चे का अपहरण, इस बहाने मासूम को लेकर भागा किडनैपर, तलाश जारी 

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Wedding Date सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी गर्लफ्रेंंड आरजे महावश के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 31 जून को दोनों की शादी होने वाली है। बता दें कि आरजे महावश और युजवेंद्र चहल को कई बार एक साथ देखा गया है। आईपीएल के दौरान भी आरजे महावश और युजवेंद्र चहल को एक साथ देखा गया था। वहीं, आरजे महावश युजवेंद्र चहल का हर मैच देखने मैदान में पहुंचती थी।

वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और आरजे महावश की डिनर डेट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों को एक हल्की लाइटिंग वाले आलीशान रेस्टोरेंट में एक साथ बैठे और बातचीत में गहराई से डूबे हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह क्लिप कुछ दिन पहले अहमदाबाद में आईपीएल 2025 क्वालीफायर 2 मैच से पहले रिकॉर्ड की गई थी, जहां युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स ने 1 जून को पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस पर एक हाई-स्टेक मैच में निर्णायक जीत हासिल की और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Read More: Tomar Brothers House Raid: कैश, गोल्ड, ब्लैंक चेक और छुपी प्रॉपर्टी का राज… करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के घर छापे में बड़ा खुलासा, अब तक फरार दोनों भाई

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने मार्च 2025 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद कोर्ट ने युजवेंद्र चहल को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ भुगतान करने का आदेश दिया ​था। दोनों के ​बीच विवाद गहराने के बाद जून 2022 से अलग रह रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तलाक दे दिया था। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी।

 

युजवेंद्र चहल की दूसरी शादी कब और किससे हो रही है?

युजवेंद्र चहल 30 जून 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड आरजे महावश से शादी करने जा रहे हैं।

युजवेंद्र चहल की पहली पत्नी कौन थी और तलाक कब हुआ?

उनकी पहली पत्नी धनश्री वर्मा थीं, जिनसे उन्होंने मार्च 2025 में तलाक ले लिया।

युजवेंद्र चहल और आरजे महावश के बीच संबंध कब से हैं?

दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, खासतौर पर आईपीएल 2025 के दौरान; अफवाहें लंबे समय से चल रही थीं।

युजवेंद्र चहल को तलाक में कितना गुजारा भत्ता देना पड़ा?

उन्हें अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा को ₹4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देना पड़ा।

युजवेंद्र चहल और आरजे महावश का वायरल वीडियो कब रिकॉर्ड हुआ था?

यह वीडियो आईपीएल 2025 क्वालीफायर 2 से कुछ दिन पहले अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट में रिकॉर्ड किया गया था।