मियाजाकी (जापान), 13 मई (भाषा) जारा आनंद क्वीन सिरिकिट कप गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 12वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर हैं।
भारत की सबसे प्रतिभावान एमेच्योर खिलाड़ियों में से एक जारा ने तीन बर्डी की लेकिन चार बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर एक ओवर रहा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दो अन्य भारतीय हीना कांग (76) और मन्नत बरार (77) क्रमश: संयुक्त 21वें और संयुक्त 25वें पायदान पर हैं।
हीना ने दो बर्डी के अलावा चार बोगी और एक डबल बोगी की जबकि मन्नत ने दो बर्डी, पांच बोगी और एक डबल बोगी की।
भारतीय टीम अपने शीर्ष दो खिलाड़ियों के स्कोर से कुल पांच ओवर 149 के स्कोर से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर है।
भाषा सुधीर मोना
मोना