बिहार में कोविड-19 से एक दिन में 103 लोगों की मौत

बिहार में कोविड-19 से एक दिन में 103 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

पटना, 22 मई (भाषा) बिहार में शनिवार को कोविड-19 से 103 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4439 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस सप्ताह में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब राज्य में संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 111 लोगों की मौत हुई थी जबकि बुधवार को 104 लोगों की मौत हुई थी।

पिछले 10 दिनों में राज्य में करीब 1,000 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।

हालांकि, राज्य में पिछले एक महीने से लागू लॉकडाउन के कारण नये मामलों में कुछ कमी जरूर आयी है।

पिछले 24 घंटों में 4375 नये मामले आए हैं जो इस महीने की शुरुआत में आ रहे 10 हजार से ज्यादा नये मामलों के मुकाबले स्थिति में सुधार दर्शाते हैं।

राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 92 प्रतिशत से ज्यादा है और फिलहाल 44,907 मरीजों का उपचार चल रहा है। एक सप्ताह पहले इनकी संख्या एक लाख से ज्यादा थी।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत