लक्ष्मी वेंचर टेडेसरा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, 12 सदस्यीय टीम जांच में जुटी

लक्ष्मी वेंचर टेडेसरा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, 12 सदस्यीय टीम जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - June 25, 2020 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

राजनांदगांव। लक्ष्मी वेंचर टेडेसरा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार लगभग 20 सदस्यों की टीम यहां जांच कर रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीम की इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, राजधानी पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का …

बात दें कि टैक्स चोरी के शक में जीएसटी की टीम द्वारा समय समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है, टीम को क्या हाथ लगा इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।टेडेसरा स्थित लक्ष्मी वेंचर में सेंट्रल एक्साइस की दबिश के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से जांच चल रही है। 20 से अधिक अधिकारी कर्मचारी जांच कर रहे हैं। लक्ष्मी वेंचर सिगरेट कारोबारी निमेष अग्रवाल की फर्म है । दुर्ग रेलवे स्टेशन में GST गड़बड़ी के सूचना पर कार्रवाई हुई थी। सिगरेट के फिल्टर से भरी वाहन को जप्त किया था, जिसके बाद लगातार जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें: कोरोना रिपोर्ट आने से पहले पेड क्वारेंटीन सेंटर से भागे पति-पत्नी, …