आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

आगरा, 28 मई (भाषा) आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25485 हो गयी है जबकि महामारी से जान गंवानों की संख्या जनपद में 414 है। जिला प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने आज बताया कि जनपद में अब तक 24615 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 456 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक नौ लाख छह हजार 137 मरीजों के नमूने जांच के वास्ते लिये गए हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक यहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.56 फीसद है। जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करने का अनुरोध किया है। भाषा सं.

प्रशांतप्रशांत