मिलावटी, नकली खाद बेचने व खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत होगी कार्रवाई: योगी

मिलावटी, नकली खाद बेचने व खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत होगी कार्रवाई: योगी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:30 PM IST

लखनऊ, 16 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि मिलावटी अथवा नकली खाद बेचने और इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसान को यदि खाद को लेकर कोई भी समस्या हुई तो जवाबदेही तय होगी और दोषी चाहे किसी भी स्तर का हो, कार्रवाई से नहीं बचेगा।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ की उपस्थिति में मंगलवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद की समुचित उपलब्धता और सुचारू वितरण को लेकर सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सहकारिता और कृषि मंत्री प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा करें।

योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जिले पर सीधी निगरानी रखी जाएगी और खाद वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।

भाषा आनन्द

नोमान

नोमान