बहराइच में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 16 मुकदमों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया

बहराइच में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 16 मुकदमों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:24 PM IST

बहराइच (उप्र) 16 दिसम्बर (भाषा) बहराइच जिले की रामगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम ने एक साझा अभियान के तहत मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान कई जिलों में 16 आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलिया निवासी हिस्ट्रीशीटर अर्जुन सिंह के रूप में हुई। उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह बहराइच से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर के बाएं पैर में गोली लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा शंकर तिवारी ने पत्रकारों से बताया कि सोमवार रात रामगांव थाने में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी चोरी की बाइक व अवैध पिस्तौल सहित बहराइच के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर थाना रामगांव पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने चिल्हरिया पुल के पास वाहनों की जांच शुरू की और इसी दौरान मंगलवार भोर एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा।

तिवारी के मुताबिक, पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया।

तिवारी ने बताया कि अर्जुन सिंह के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, एक अवैध पिस्तौल तथा पांच कारतूस बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपदों में 16 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल होने के कारण उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान