चार इनामी नक्सलियों समेत 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, चिकपाल और मारजुम इलाके के हैं सभी नक्सली

चार इनामी नक्सलियों समेत 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, चिकपाल और मारजुम इलाके के हैं सभी नक्सली

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दंतेवाड़ा। जिले के चिकपाल कैम्प में 4 इनामी नक्सलियों समेत 28 नक्सलियों ने सरेंडर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 1 नक्सली पर 2 लाख और 3 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वाले सभी नक्सली चिकपाल और मारजुम इलाके के हैं। नक्सलियों ने चिकपाल कैम्प में पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें — हनीट्रैप : अब इंदौर हाईकोर्ट में लगी याचिका, अधिकारियों और नेताओं को बचाने मामले में पर्दा डालने के आरोप

बता दें कि चित्रकोट उपचुनाव के पहले नक्सलियों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में सरेंडर करने से सुरक्षाबलों को राहत मिली है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कदम दर कदम सफलता मिल रही है। एक तरफ जहां शासन ने नक्सलियों के सरेंडर के नीति बना कर काम कर रही है वहीं सुरक्षाबलों की लगातार सर्च आपरेशन और गिरफ्तारी की कार्रवाई से भी नक्सली कमजोर हुए हैं।

यह भी पढ़ें — श्रममंत्री का दावा, बीजेपी कार्यकाल में 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी पाए गए, 35 फीसदी अपात्रों को कार्ड बनाकर किया गया उपकृत

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/iCLtp0PY6vg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>