बस दुर्घटना में 28 यात्री घायल, 10 की हालत चिंताजनक

बस दुर्घटना में 28 यात्री घायल, 10 की हालत चिंताजनक

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भदोही (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) भदोही जिले में रविवार सुबह एक बस के पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार 28 यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि 16 घायलों को जिला अस्पताल से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें से 10 की हालत चिंताजनक है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में पहलवान वीर बाबा के पास हुई।

कानपुर से वाराणसी जा रही बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक बेहद तेज रफ़्तार में बस चला रहा था और कई यात्रियों ने उसे इस बात के लिए टोका भी था।

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्‍णानंद राय ने बताया कि बस असंतुलित होकर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया, जहां से बस चालक एवं परिचालक समेत 16 घायलों को वाराणसी रेफर किया गया।

राय के मुताबिक 10 घायलों की हालत चिंताजनक है।

उन्‍होंने बताया कि बस में 11 महिलाओं समेत कुल 42 यात्री सवार थे, जो दीपावली पर अपने घर जा रहे थे।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी