रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन गए तीन लोग कोलार नदी में डूबे, परिवार में शोक
रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन गए तीन लोग कोलार नदी में डूबे, परिवार में शोक
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोलार नदी में शनिवार को अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करते समय तीन लोग डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि घटना नंदा गांव में हुई और मृतकों की पहचान नयन कैलास येदकर (20), हर्षित राजू एडवान (21) और आकाश राजेंद्र राउत (25) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि सभी यहां स्थित बाबुलखेड़ा के निवासी थे।
Read More: SDM पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
खपरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘आकाश डूब रहा था और दो अन्य व्यक्तियों ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें वे भी डूब गए। आकाश और नयन के शव बरामद हो गए हैं।’’
Read More: विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों और सुगम संचालन के लिए 20 और 21 सितम्बर को होगा प्रशिक्षण

Facebook



