स्वाइन फ्लू का सितम, मध्यप्रदेश में 43 तो छत्तीसगढ़ में 14 की मौत, मरीजों को टैमीफ्लू नहीं देने का आरोप

स्वाइन फ्लू का सितम, मध्यप्रदेश में 43 तो छत्तीसगढ़ में 14 की मौत, मरीजों को टैमीफ्लू नहीं देने का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 28, 2019 / 05:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में 60 साल की एक महिला की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में H1N1 वायरस के प्रकोप से मौत का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। जबकि इंदौर जिले में अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं शहर में 41 मरीज पॉजिटिव हैं।

पढ़ें- पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, हटाए गए ईओडब्ल्यू और एसीबी आईजी कल्लूरी..

अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां बिलासपुर में एक मरीज की मौत के बाद आंकड़ा 14 के पार पहुंच गया है, जबकि बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से पांचवीं मौत हुई है। दोनों प्रदेशों में बीमारी के रोकथाम को लेकर तमाम दावे किये जा रहे हैं, लेकिन सब नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 साल पहले 2 करोड़ रुपए में स्वाइन फ्लू की दवा टैमीफ्लू खरीदी गयी थी, जिसे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सप्लाई भी कर दिया गया था, लेकिन मरीजों में बांटी नहीं गयी। इस वजह से तमाम सेंटर्स पर दवाएं एक्सपायर हो रही हैं।