Reported By: Vikas Barman
,Katni Farmers Protest/ image source: IBC24
Katni Farmers Protest: कटनी: कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब जिले के सैकड़ों किसान कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पहुँचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। किसानों का आरोप है कि जिले के धान खरीदी केंद्रों पर तुलाई, सिलाई और धान रिजेक्ट करने के नाम पर उनसे खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। इस भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान किसानों का गुस्सा आज सड़कों पर साफ दिखाई दिया।
Katni Farmers Protest: कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा शासनकाल में जिले के लगभग सभी धान खरीदी केंद्र किसानों के शोषण के अड्डे बन चुके हैं। खरीदी प्रभारियों द्वारा तय सीमा से अधिक धान तौला जा रहा है और यदि किसान रिश्वत नहीं देते, तो उनकी उपज को बेवजह रिजेक्ट कर दिया जाता है।
Katni Farmers Protest: इससे किसान आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर आक्रोशित किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।