विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म, इन पार्टियों ने भी खड़े किए प्रत्याशी | 5 candidates bought nomination form for assembly by-election, these parties also put up candidates

विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म, इन पार्टियों ने भी खड़े किए प्रत्याशी

विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फार्म, इन पार्टियों ने भी खड़े किए प्रत्याशी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : August 31, 2019/1:28 pm IST

दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से ही ​जिले में राजनीति गरमाने लगी है। एक तरफ जहां अभी तक प्रत्याशी चयन की बात हो रही थी वहीं अब बड़े राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी तय किए जाने के बाद अब नामांकन की ओर सबका ध्यान लगा हुआ है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए अब तक 5 प्रत्याशियों ने फार्म खरीदा है।

read more: मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामला, न्यायालय ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा 

जानकारी के अनुसार उपचुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीद लिया है। जिसमें  कांग्रेस से देवती कर्मा, BSP से केशव नेताम, AAP से बल्लु भवानी, भारतीय पंचायत पार्टी सुदरु कुंजाम, CPI से भीमसेन मंडावी ने नामांकन फार्म ले लिया है। वहीं अभी तक भाजपा के प्रत्याशी ने फार्म नही लिया।

read more: एमआईसी की बैठक में अहम निर्णय, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किराए प…

बता दें कि 4 सितंबर उपचुनाव में नामांकन की लास्ट तारीख है उसके बाद 5 को स्क्रुटनी और 7 तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद 23 सितंबर को वोटिंग और 27 को मतगणना होगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/wkzqMG_DUV0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>