54 कैदी हुए कोरोना संक्रमित, 500 बंदियों की जा चुकी है जांच
54 कैदी हुए कोरोना संक्रमित, 500 बंदियों की जा चुकी है जांच
बांदा (उप्र), छह सितंबर (भाषा) । उत्तर प्रदेश के बांदा की जिला कारागार में बंद 54 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया मुंबई-औरंगाबाद उड़ान फिर शुरू करने को लेकर निश्चित नहीं
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर एन.डी. शर्मा ने रविवार को बताया कि बांदा कारागार (जेल) में बंद 54 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है
उन्होंने बताया कि करीब 500 कैदियों की जांच पड़ताल की जा चुकी है और अभी इतने ही कैदियों की जांच बाकि है।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को मोबाइल पर मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का…
सीएमओ ने बताया कि ‘शनिवार को जिले में कुल 96 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय संक्रमण के 230 मामले उपचाराधीन हैं, संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook



