रायसेन में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 6 लोगों की मौत, 20 लोग घायल

रायसेन में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 6 लोगों की मौत, 20 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

 

रायसेन में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है, कि घाट पर ट्रॉली रिवर्स होने के चलते यह हादसा हुआ. मारे गए लोग मजदूर हैं, जोकि आसपास के ग्रामीण इलाके के थे और खेतों में धान लगाने जा रहे थे. वहीं दूसरी तस्वीर है, रतलाम के जावरा की जहां अनियंत्रित ट्राले ने स्कूली बच्चों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे टेम्पो में बैठे 5 बच्चे चोटिल हो गए. जिनको जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया पुलिस मामले की जांच में जुटी है.