UP Road Accident News: फिर दिखा रफ्तार का कहर… एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, पूरे इलाके में पसरा मातम

UP Road Accident News: संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 07:54 AM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 07:58 AM IST

UP Road Accident News/ image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर।
  • हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत।

UP Road Accident News: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा खाकम गांव के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर चार लोग सवार थे।

UP Road Accident News: बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोगों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (30), उनके बेटे प्रतीक (15) और संजय (40) के रूप में हुई है। ये सभी बहजोई पुलिस स्टेशन के तहत कमलपुर गांव के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि वे सभी एक ही मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। ट्रक चालक लक्ष्मण (45) इस हादसे में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-