भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद, 21 हजार किलो महुआ और 530 लीटर मदिरा जब्त

भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद, 21 हजार किलो महुआ और 530 लीटर मदिरा जब्त

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल। बैरसिया इलाके में भारी मात्रा में जहरीली शराब का जख़ीरा बरामद किया गया है, यहां से करीब 21 हजार किलो महुआ और लगभग 530 लीटर मदिरा बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने ड्रमों, टंकियों में हाथ भट्टी मदिरा के जखीरे को जब्त किया है। तरावली पठार और करारिया गांव बैरसिया में यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के नाम पर उगाही, पुलिस ने आरोपी से जब्त की फर्जी चंदा रसीद, प्रदेश में गरमाई सियासत

बता दें कि जहरीली शराब से हुई मौतों के बावजूद भी अवैध जहरीली शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में हाल ही में विभिन्न स्थानों पर करीब 40 लोगों की मौत कच्ची और जहरीली शराब के सेवन से हो चुकी है। फिलहाल यहां आज आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

ये भी पढ़ेंः भाजपा सरकार का वही हश्र होगा जो 1977 के चुनावों में इंदिरा सरकार का…