सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार नक्सली साहित्य समेत दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार नक्सली साहित्य समेत दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बीजापुर। ज़िले के थाना उसूर क्षेत्र में कमलपुर के पास जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुड़भेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है। हथियार समेत नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 667 नए कोरोना मरीज आए सामने, 9 मरीजों की मौत, 912 मरीज हुए स्वस्थ

उसूर थाना क्षेत्र कमलपुर के जंगल में नक्सली उपस्थित होने की सूचना मिलते ही बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने तत्काल डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ क कज संयुक्त बल बना कर सर्चिंग के लिए रवाना किया। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर कमलपुर के पास जंगल में घात लगाये बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव अपडेट: मध्यप्रदेश के आगर में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड…

मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में 01 माओवादी का शव तथा घटना स्थल से 02 नग रायफल, 02 नग पिटठु, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद कीया गया। देर शाम को सुरक्षा बल जवान सुरक्षा उसूर थाना पहुंचे, अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया मतदाताओं का आभार, बोले- 10 नवंबर को जनता…