Reported By: Amit Khare
,Panna News / Image Source : IBC24
Panna News पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से बड़ा मामला सामने आया है। यहां कक्षा आठवीं की छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर ‘बैड टच’ का आरोप लगाया है। बालिकाओं ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले की शिकायत दर्ज की है। शिकायत के बाद शिक्षक छुट्टी लेकर गायब हो गया है इस मामले में तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है, जो इसकी पूरी जांच कर रहा है। वहीं, शिक्षक संतोष वर्मा का वेतन फिलहाल रोककर नोटिस जारी किया गया है।
Panna News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पन्ना जिले के ग्राम जिगदाहा में संचालित शासकीय हाई स्कूल का है। इस स्कूल में कुल 209 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से 106 बालक और 103 बालिकाएं शामिल हैं। यहां कक्षा आठवीं की छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर ‘बैड टच’ का आरोप लगाया है। शिक्षक की पहचान संतोष वर्मा के रूप में हुई है। छात्राओं ने बताया है कि शिक्षक उन्हें पढ़ाने के बहाने बुरी तरीके से छूता है। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इन बालिकाओं ने इस पूरे मामले की सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी थी, लेकिन प्राचार्य ने बताया कि बच्चियों के आरोप लगाने के तुरंत बाद ही शिक्षक छुट्टी लेकर गायब हो गया।
Panna News स्कूल के प्राचार्य ने इस पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को दी। जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने प्राथमिक जांच की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तीन सदस्यीय दल का गठन किया है, जिसमें एक महिला प्राचार्य शामिल हैं। अगले दो दिनों में टीम जांच रिपोर्ट पेश करेगी। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में शिक्षक का वेतन रोककर, नोटिस जारी किया गया है।