कोण्डागांव। जिले में बारिश के दौरान खेत में जुताई करते वक्त ट्रैक्टर के अचानक पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
जानकारी अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पुसावण्ड के काकड़गांव निवासी अंधारु (62) पिता स्व गोनाच कोर्राम के खेत में जुताई होनी थी। खेत जुताई के लिए गांव के ही भागीरथी बघेल का ट्रैक्टर रविवार सुबह लगभग 8 बजे किराए से खेत में मंगाया गया। ट्रेक्टर को गांव का ही सामनाथ बघेल (26) पिता स्व जुगनाथ चला रहा था।
यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी ने कहा- गठबंधन सरकार से खुश नहीं, जहर पी रहा हूं
जुताई के दौरान खेत के कीचड़ में ट्रैक्टर अचानक फस गया। कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए सामनाथ ने जैसे ही एक्सीलेटर तेज किया, ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे सामनाथ बघेल दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24