भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एसएमएस-1 का ब्लास्ट फर्नेस फटा, 8 कर्मी घायल

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एसएमएस-1 का ब्लास्ट फर्नेस फटा, 8 कर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - April 5, 2019 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादासा हो गया। एसएमएस वन के ब्लास्ट फर्नेस फटने से संयंत्र में मौजूद आठ कर्मी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है धमाके से भट्ठी का गर्म लोहा गिरकर कंट्रोल रूम के अंदर जा पहुंचा। हादसे में 8 कर्मी घायल हो गए हैं। सभी सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां बर्न यूनिट पर रखा गया है। 

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार, 19 सवालों से मांगा पांच साल में किए वादों का हिसा…

मेल्टिंग शॉप SMS-1 में धमाके में आठ लोग घायल है। इनमें से छह बीएसपी कर्मी और दो ठेका श्रमिक है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पढ़ें- सिहावा में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ का एक ज…

बताया जा रहा है एसएमएस-1 के फर्नेस के को खाली करने के दौरान अचानक एक के बाद दो ब्लास्ट हो गए। ब्लास्ट के दौरान वहां अफरा तफरी का महौल भी हो गया। इस घटना में आठ कर्मी 2 से 10 फिसदी झुलस गए। सभी को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है।