अभिनेत्री कैटरीना कैफ कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं

अभिनेत्री कैटरीना कैफ कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुम्बई, छह अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं और घर में पृथक-वास में हैं।

कैफ (37) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ मैं जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी । मैंने अपने आप को सबसे अलग कर लिया है और घर में पृथक-वास में हूं। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा सुझाये गये सारे सुरक्षा प्रोटाकॉल का पालन कर रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हर उस व्यक्ति से भी जांच कराने का अनुरोध कर रही हूं जो मेरे संपर्क में आये। आप सभी को प्यार एवं समर्थन के लिए आभार। कृपया सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए।’’

कैफ से पहले सुपरस्टार अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, आलिया भट्ट, आर माधवन, गायक आदित्य नारायण समेत कई फिल्मी हस्तियां संक्रमित हो चुकी हैं। कल अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी संक्रमित पायी गयीं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव