कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुईं अभिनेत्री जरीना वहाब को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुईं अभिनेत्री जरीना वहाब को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुईं अभिनेत्री जरीना वहाब को अस्पताल से मिली छुट्टी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 22, 2020 10:31 am IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमित होने पर पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराई गईं प्रख्यात अभिनेत्री जरीना वहाब को स्वस्थ होने पर रविवार को छुट्टी दे दी गई।

डॉ जलील पारकर ने यह जानकारी दी।

‘चितचोर’ और ‘घरौंदा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 61 वर्षीय अभिनेत्री को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते गत सप्ताह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 ⁠

उनका इलाज करने वाले डॉ जलील पारकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उन्हें गत सप्ताह 14-15 सितंबर के आसपास भर्ती किया गया था। उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें समुचित उपचार प्रदान किया गया जिससे वह पांच दिनों में स्वस्थ होकर घर चली गईं। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वहाब की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, पारकर ने कहा कि यदि कोविड-19 का मरीज ठीक हो रहा हो तो डॉक्टर उसे छुट्टी दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, “हमें अब मरीज की जांच में संक्रमण की पुष्टि न होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। यह नियम पहले था। अब हम उन्हें घर भेज सकते हैं। उनमें संक्रमण हो तब भी। संक्रमण की पुष्टि होने के पहले दिन से लेकर 14 दिन तक आपको पृथक-वास में रहना होता है। इस प्रकार वह ठीक थीं इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में