आदि शंकराचार्य की अष्टधातु की प्रतिमा के लिए घर-घर से एकत्र करेंगे धातु

आदि शंकराचार्य की अष्टधातु की प्रतिमा के लिए घर-घर से एकत्र करेंगे धातु

  •  
  • Publish Date - May 25, 2017 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

 

नमामि नर्मदे सेवा यात्रा के बाद मध्यप्रदेश सरकार  ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की अष्टधातु की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने साधु-संतों की अगुवाई में एक यात्रा निकालने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मौजूदगी में भोपाल में महामंडेलश्वर अवधेशानंद के संयोजन वाली आचार्य सभा की बैठक हुई। प्रदेश भर में घर-घर से धातु संग्रहण के लिए निकलने वाली ये यात्राएं 26 अगस्त को ऋषि पंचमी के दिन ओंकारेश्वर पहुंचेगी और उसी दिन शिलान्यास होगा। 

साधु-संतों के साथ आम जनता को इस यात्रा से जोड़कर शिवराज सिंह चैहान ने विपक्षी दलों के सामने धर्मसंकट खड़ा कर दिया है कि वे क्या करें..? हालांकि कांग्रेस का ये कहना है कि धर्म और आस्था के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है। नर्मदा यात्रा के बाद अब शंकराचार्य के नाम पर साधु-संतों की यात्रा के साथ शिवराज सियासत के ऐसे झंडाबरदार बन गए हैं, जिनसे धर्म और आस्था के साथ साथ वोट बैंक भी जुड़ता नजर आ रहा है।