किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि विधेयक हैं :योगी आदित्यनाथ

किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि विधेयक हैं :योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

जौनपुर (उप्र) 26 सितंबर(भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद से पारित कृषि विधेयकों का विरोध करने वालों को शनिवार को किसान विरोधी करार दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था, उसी की कड़ी में ये विधेयक हैं।

उन्होंने शनिवार को जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के होने वाले उपचुनाव से पहले कई घोषाणाएं की।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था, उसी की कड़ी में ये विधेयक हैं।यह विधेयक किसानों को बिचौलियों से मुक्त करेगा। उन्हें अपनी उपज अपने अनुसार बेचने की छूट मिलेगी। विपक्ष इस पूरे विधेयक पर जनता को बरगला रहा है, लेकिन उनकी मंशा सफल नहीं होने दी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत इच्छाशक्ति के साथ संकट के समय में खड़ी है। यह संकट का दौर है और हर कोई परेशान है। ऐसे में सरकार सभी की मदद के लिए दृढ़ संकल्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के साथ ही प्रदेश की सरकार भी जनता की हर संभव मदद कर रही है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि मल्हनी में विधानसभा उपचुनाव होना है। अन्य चुनावों की तरह न तो बड़ी-बड़ी रैलियां होंगी न जनसभा,ऐसे में भाजपा के एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता चाहे वह बूथ स्तर का हो या जिला स्तर का। सभी को एक एक बूथ की जिम्मेदारी लेनी है। बूथ जीता तो चुनाव जीता। वह तन-मन से लगकर मल्हनी की यह सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाले।

उन्होने कहा कि हर कार्यकर्ता एक-एक मतदाता से घर-घर जाकर संपर्क करें और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते हुए यह सीट जीतने के लिए पूरी तल्लीनता से अभी से लग जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर की इमरती प्रसिद्ध है। इसकी मिठास को आगे बढ़ाने के लिए एक ब्रांड दिया जाएगा। सरकार इसमें सहयोग करेगी, जिससे जौनपुर की इमरती की मिठास पूरे देश में फैल सके।

उन्होंने कहा कि जौनपुर की इमरती और इत्र एक ब्रांड के रूप में पूरे देश में विख्यात होगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के लिये अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज