मेरठ, 26 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और हाल ही में हुए निर्मम हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार देर शाम मेरठ के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ के माधवपुरम क्षेत्र में बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए सांकेतिक रूप से पुतला फूंका और बांग्लादेश में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का विरोध किया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंसा में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और मानवता की रक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि पड़ोसी देश में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, वे मानवता को शर्मसार करने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
इस मौके पर संदीप गुप्ता, सचिन चौधरी, राहुल जोशी, नवीन अग्रवाल, हिमांशु यादव, रमाकांत, शिवम पंजाबी, नितिन तिवारी, अजय शर्मा, कृष्णा यादव, साहिल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत