मोतियाबिंद आॅपरेशन मामले में लापरवाही सामने आने के बाद जांच के आदेश

मोतियाबिंद आॅपरेशन मामले में लापरवाही सामने आने के बाद जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - April 9, 2018 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

राजधानी रायपुर में शीर्ष चिकित्सा संस्थान एम्स में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही सामने आने के बाद प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए है । AIIMS डायरेक्टर डॉ नितीन नागरकर ने 4 सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया है..जिसके चेयरपर्सन डीन को बनाया गया है । इसके अलावा इस कमेटी में 3 अलग अलग डिपार्टमेंट के हेड्स को भी रखा गया है ।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के दौरे और पानी पर होगी चर्चा

ये कमेटी इस पूरे मामले की जांच करने के बाद 10 दिन में अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपेगी । कमेटी के सदस्यों को इंफेक्शन होने के संभावीत कारण और क्य़ा प्रक्रिया अपनाई गई है..ये सब की जांच के लिए भी कहा गया है । हम आपकों बता दें की 5 तारीख को रायपुर के रहने वाले 5 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया ..लेकिन 6 तारीख से इन सभी को दिखना बंद हो गया…बाद में सभी मरीजों को एक दूसरे निजी नेत्र चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गय़ा ।

 

वेब डेस्क, IBC24