अजित पवार ने पुणे में अवैध ‘होर्डिंग’ पर कार्रवाई करने को कहा

अजित पवार ने पुणे में अवैध ‘होर्डिंग’ पर कार्रवाई करने को कहा

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

पुणे, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि पुलिस और नगर निकाय प्राधिकारी उन्हें जन्मदिन पर बधाई देते हुए पुणे तथा पिंपरी चिंचवाड में लगाए गए अनधिकृत ‘होर्डिंग’ के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

पुणे तथा पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड में सैकड़ों ‘होर्डिंग’ लगाए गए हैं जिनमें पवार और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी गयी है जिनका जन्मदिन 22 जुलाई को आता है।

पिंपरी चिंचवाड में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर होर्डिंग अवैध हैं तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। मैंने किसी को (पार्टी कार्यकर्ता और अन्य) अनधिकृत ‘होर्डिंग’ लगाने के लिए नहीं कहा। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा नियमों का पालन करता है।’’

पवार ने कहा कि अगर ये ‘होर्डिंग’ गैरकानूनी हैं तो पिंपरी चिंचवाड महानगरपालिका के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। पवार पुणे जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

कई ‘होर्डिंग’ में फडणवीस को ‘नए पुणे के निर्माता’ और ‘‘विकास पुरुष’’ बताया गया है जबकि पवार को ‘‘करभारी लयभारी’’ (बेहतरीन प्रशासक) बताया गया है।

पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निकायों में चुनाव अगले साल होने हैं।

भाषा

गोला अविनाश

अविनाश