राज्य में खुल गए सभी कॉलेज, बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के एंट्री बैन

All colleges opened in the state, staff 100% attendance, entry ban without vaccination certificate

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 15, 2021 1:27 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना काल के बीच आज से राज्य के सभी कॉलेज खुल गए हैं। स्टूडेंस्टस भी काफी उत्साहित हैं।

पढ़ें- लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के नए राज्यपाल

उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज परिसर में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और पालक की सहमति पत्र के बिना स्टूडेंट्स को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

 ⁠

पढ़ें- Bisexual हैं मूस जट्टाना? BigBoss OTT से बाहर निकलकर खोले कई राज

साथ ही आने वाले हर एक स्टूडेंस, अभिभावक और कॉलेज स्टाफ की स्क्रीनिंग की जा रही है। कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना किसी भी छात्रा को क्लास में न आने दें।

पढ़ें- एप्पल आईफोन 13 और 13 प्रो लॉन्च, भारत में क्या होगी कीमत और कब से मिलेगी.. देखिए अपडेट

साथ ही क्लास में फिलहाल 50% छत्राओं की ही उपस्थिति रहेगी। बाकी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है। वहीं वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किए जाएंगे ताकि जो सेकंड डोज के पात्र है उन्हें भी समय पर डोज लग जाए।

 

 

 


लेखक के बारे में