कथित साधु का शव बरामद : तीन दिन से था लापता

कथित साधु का शव बरामद : तीन दिन से था लापता

कथित साधु का शव बरामद : तीन दिन से था लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 13, 2020 3:00 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 13 अक्तूबर (भाषा) अलीगढ़ जिले में एक कथित साधु का शव संदिग्ध हालात में मंगलवार को एक खेत में पाया गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया कि बरोला थाना क्षेत्र के परोला गांव में एक खेत से कुंवर पाल नामक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। वह पिछले तीन दिन से लापता था।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुंवर पाल साधु था, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

 ⁠

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि पाल दरअसल किसान था और कुछ साल पहले वह साधु की वेशभूषा में रहने लगा था। पाल तीन दिन पहले रात को खाना खाने के बाद घर से निकला था, उसके बाद वह नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।

पटेल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज


लेखक के बारे में