अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी अब उड़ान के लिए तैयार है, ये कहना है एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के अधिकारियों का, अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी में चल रहे बाहरी निर्माण कार्यों से अब अथारिटी के अधिकारियों को कोई आपत्ति नहीं है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया की 10 सदस्यों की टीम अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी पर शासकीय प्लेन से आयी थी और एयरस्ट्रिप का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर खुशी जाहिर की है।
18 देशों के 98 एयरपोर्ट्स में इंदौर का देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट बना नंबर वन
हालांकि अभी भी लाइसेंस की प्रक्रिया अधूरी है और लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यहां से रायपुर के लिए नियमित उड़ानें शुरू हो पाएंगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मई महीने से दरिमा हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। दरिमा हवाई पट्टी की लंबाई 1500 मीटर है, इससे निर्माण और मरम्मत में लोक निर्माण विभाग के 14 करोड़ के अलावा जिला खनिज विकास के अंतर्गत 3 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
वेब डेस्क, IBC24