अमित जोगी का राहुल गांधी को चैलेंज ..मांगा इन 5 सवालों का जवाब

अमित जोगी का राहुल गांधी को चैलेंज ..मांगा इन 5 सवालों का जवाब

  •  
  • Publish Date - July 28, 2017 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बस्तर दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी के निष्कासित विधायक अमित जोगी ने खुला चैलेंज देते हुए पांच सवालों का जवाब मांगा है। अमित जोगी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी बस्तर में एक मंच तैयार करेगी और वहां पर एक चेयर भी रखी जाएगी। उनकी मांग है कि राहुल गांधी उस मंच पर आएं और उनके पांच सवालों के जवाब दें। जिसका इंतजार बस्तर की जनता कर रही है। पोलावरम बांध, इंद्रावती नदी और नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश समेत पांच सवाल उठाते हुए अमित जोगी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी एक भी सवाल का जवाब दे देते हैं, तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे।