वाशिंगटन, 14 दिसंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रयासों के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के साथ बैठकें कर उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा और व्यापार में सहयोग पर चर्चा की।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में क्वात्रा ने कहा कि उन्होंने हाउस ‘डेमोक्रेट्स कॉकस’ के उपाध्यक्ष, सांसद टेड ल्यू के साथ “सार्थक वार्ता” की।
उन्होंने कहा कि इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में हो रहे नए विकास, रक्षा और सुरक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, तथा लोगों से लोगों के संपर्क जैसे साझा प्राथमिकता वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
राजदूत ने कहा कि वे आपसी हितों के मुद्दों पर निरंतर सहयोग को लेकर उत्सुक हैं।
शुक्रवार को हुई एक अन्य बैठक में क्वात्रा ने ‘हाउस ब्लैक कॉकस’ की अध्यक्ष सांसद इवेट क्लार्क से मुलाकात की और उन्हें भारत-अमेरिका संबंधों की एक मजबूत समर्थक बताया।
क्वात्रा ने कहा कि क्लार्क के साथ हुई चर्चा में एआई के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें डेटा गोपनीयता और डेटा सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे शामिल थे।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष