अमित जोगी ने शेयर किया बेटे का वीडियो, ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरे बेटे- सोनिया जी के ‘आयान’, मम्मी के ‘कालूराम’…तीन महीने के हो गए’
अमित जोगी ने शेयर किया बेटे का वीडियो, ट्वीट कर कहा, 'आज मेरे बेटे- सोनिया जी के 'आयान', मम्मी के 'कालूराम'...तीन महीने के हो गए'
रायपुर। जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है। अमित जोगी वीडियो पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनका बेटा तीन महीने का हो गया है।
ये भी पढ़ें:10 नवंबर से धान खरीदी की मांग को लेकर किसान कल प्रदेशभर में करेंगे चक्काजाम, 30 से ज्यादा संगठनों…
अमित जोगी ने लिखा ‘आज मेरे बेटे- सोनिया जी के ‘आयान’, मम्मी के ‘कालूराम’, ऋचा के ‘निशु’, मेरे ‘अजीत’ और मेरे सासु माँ के ‘चिकि-पिकी’- तीन महीने के हो गए हैं। मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी और ताक़त वो ही है। इसे मुझसे कोई भी नहीं छीन सकता। आप का प्यार और ईश्वर का आशीर्वाद उसे यूँ ही सदैव मिलते रहे!’
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने बिहार में किया चुनावी संपर्क, भाजपा क…
आज मेरे बेटे- सोनिया जी के ‘आयान’, मम्मी के ‘कालूराम’, ऋचा के ‘निशु’, मेरे ‘अजीत’ और मेरे सासु माँ के ‘चिकि-पिकी’- तीन महीने के हो गए हैं।मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी और ताक़त वो ही है।इसे मुझसे कोई भी नहीं छीन सकता।आप का प्यार और ईश्वर का आशीर्वाद उसे यूँ ही सदैव मिलते रहे! pic.twitter.com/Ty95DCHIOF
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) November 4, 2020

Facebook



