आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दीं

आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दीं

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

वाराणसी, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी की शहंशाहपुर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गई गीर गाय वितरित की। बनास डेयरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा व प्रेरणा से गुजरात एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात का बनासकांठा अति पिछड़ा जिला था लेकिन गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तत्कालीन सरकार बनने पर उस जिले में शिक्षा का विस्तार हुआ और नर्मदा का पानी घरों व खेतों में पहुंचा। उन्होंने कहा कि आज बनासकांठा सबसे अच्छा जिला बन गया है। राज्यपाल ने देश में कुपोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगभग हर मिनट एक बच्चे की मौत हो जाती है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिसमें पोषण मिशन, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिला का पोषण आदि शामिल हैं। उन्होंने महिला सम्मान पर कहा कि बहू को बेटी के रूप में लें तथा बेटी के साथ बेटे जैसा व्यवहार करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को विकास से जोड़े तथा महिलाओं को नई तकनीकी शिक्षा दें। भाषा सं.

नोमान माधवमाधव