आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के कर वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के कर वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

अमरावती, छह सितंबर (भाषा) अपनी कई लोकलुभावन योजनाओं के लिये धन की काफी कमी का सामना कर रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कर बढ़ाये जाने को अपनी सहमति दे दी है।

इस कदम से राज्य सरकार के खजाने में सालाना 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त आएंगे।

सरकार के इस फैसले से दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर ‘जीवनकाल कर’ एक से तीन फीसदी तक बढ़ जाएंगे।

उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, परिवहन विभाग ने मालवाहक वाहनों पर विभिन्न प्रतिशत में तिमाही कर में बढ़ोतरी और पुराने वाहनों पर हरित कर लगाने का भी प्रस्ताव रखा।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, परिवहन मंत्री पेरनी वेंकटरमैया ने कथित तौर पर प्रस्तावित कर वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि इसका नकारात्मक असर पड़ेगा, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी लोकलुभावन योजनाओं के लिये संसाधन जुटाने को कटिबद्ध हैं।

इससे पहले करीब एक दशक पहले परिवहन कर बढ़ाया गया था, जब राज्य का विभाजन नहीं हुआ था।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप