पूरे प्रदेश में 31 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

पूरे प्रदेश में 31 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर पहले से लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 मई तक करने का सोमवार को निर्णय किया।

Read More: छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान, केंद्र ने जारी की सूची

राज्य में पांच मई से दोपहर 12 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसे मंगलवार (18 मई) को समाप्त होना था, लेकिन मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने महामारी समीक्षा के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाकर 31 मई तक करने का फैसला लिया।

Read More: ताउते तूफान का असर, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी

मई के पहले सप्ताह में राज्य में 1,43,684 नये मामले आए हैं जबकि आठ से 16 मई के बीच संख्या बढ़कर 1,90,117 पहुंच गयी। आंध्र प्रदेश में रोजाना 20,000 से ज्यादा नये मामले आ रहे हैं और पिछले छह दिनों में 16 को संक्रमण के रिकॉर्ड 24,171 नये मामले आए।

Read More: मंत्रियों की गिरफ्तारी से बिफरी ममता बनर्जी 6 घंटे तक डटी रहीं CBI ऑफिस में, नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में जारी है कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया, ‘‘(कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के) अपेक्षित परिणाम के लिए कम से कम चार सप्ताह के लिए कर्फ्यू लागू होना चाहिए। इसलिए इसे जारी रखें।’’ मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जगन मोहन रेड्डी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे कोविड-19 से मरने वालों के बच्चों का खास ख्याल रखें।

Read More: सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, रेलवे अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की रखी मांग