रायपुर। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव अंकित आनंद ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनीज के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया। शासन ने उन्हें राज्य शासन के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सहित पाॅवर कम्पनीज के चेयरमैन का प्रभार दिया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद चेयरमैन अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री और शासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के आम आदमी, कृषि और उद्योगों का विद्युत से विकास लक्ष्य होगा। टीमवर्क के साथ काम करते हुए बिजली के मामलें में छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर बनाये रखना प्राथमिकता होगी।
पढ़ें- केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटने से लगा जाम, 5 घंटे से …
कंपनी मुख्यालय विद्युतसेवा भवन में नये चेयरमेन आंनद को पाॅवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1357 कोरोना मरीजों की पुष…
बता दें कि अंकित आनंद मार्च 2015 से फरवरी 2019 तक पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर रहे हैं। अंकित आनंद पाॅवर कम्पनीज के 11 वें चेयरमैन होंगे।