PM मोदी की एसआईआई यात्रा के दौरान आसाराम के अनुयायियों को हिरासत में लिया गया, पोस्टर लेकर प्रदर्शन की थी तैयारी | Asaram's followers detained during PM's visit to SII

PM मोदी की एसआईआई यात्रा के दौरान आसाराम के अनुयायियों को हिरासत में लिया गया, पोस्टर लेकर प्रदर्शन की थी तैयारी

PM मोदी की एसआईआई यात्रा के दौरान आसाराम के अनुयायियों को हिरासत में लिया गया, पोस्टर लेकर प्रदर्शन की थी तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 28, 2020/4:58 pm IST

पुणे, 28 नवंबर (भाषा) । जेल में बंद स्वयंभू धर्मगुरू आसाराम के तीन अनुयायियों को शनिवार को यहां समीपस्थ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के बाहर प्रदर्शन करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एसआईआई का दौरा किया और कोरोना वायरस टीका संबंधी कार्य के विकास की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न, सीएम बघेल, पीएल पुनिया सहित स..

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान तीन लोगों को सड़क पर देखा गया। वे बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए गए आसाराम की रिहाई के लिए पोस्टर लिए हुए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे पोस्टर प्रदर्शित कर पाते, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।’

ये भी पढ़ें- सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को और बढ़ाने की जरूरत : नीतीश

आसाराम को अप्रैल 2018 में अपने आश्रम में एक किशोरी छात्रा से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया गया था।